गुरु आत्म-स्थापन साधना
उच्चकोटि के साधकों एवं शिष्यों के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण पर्व गुरुपूर्णिमा समीप ही है। इस बार गुरुपूर्णिमा १३ जुलाई २०२२ को आ रही है। आप सभी को गुरुपूर्णिमा पर्व की अग्रिम रूप से ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएँ।
शिष्य जब समर्पण भाव में आ जाता है और वह गुरु के साथ एकाकार होने के लिए मन-मस्तिष्क एवं हृदय से दृढ़ हो जाता है, तो गुरु शिष्य के साथ आत्मलीन होकर उसे अपना सम्पूर्ण प्यार उड़ेल देते हैं।
परम पूज्य सद्गुरुदेव डॉ. नारायणदत्त श्रीमालीजी, जो हम सबके सद्गुरुदेव हैं एवं हमारे प्राणप्रिय हैं। उन्होंने अपनी क्रिया द्वारा यह भौतिक देह भले ही छोड़ दी हो, वे सिद्धाश्रम में पूज्य श्रीनिखिलेश्वरानन्द स्वरूप में विराजमान हैं और आत्मिक रूप से हम सबके मध्य ही तो स्थित हैं।
मात्र शिष्यों के कल्याण के लिए ही वे आए और उनकी नज़र में प्रत्येक शिष्य समान ही रहा, चाहे वह एक वर्ष से जुड़ा हो या दस वर्ष से या दस दिन से या अभी भी जुड़ने का मानस बना रहा हो, तभी तो करुणा से वशीभूत होकर वे यह साधना दे गए, जिसको सम्पन्न कर आप हर समय गुरु की सान्निध्यता अनुभव कर सकते हैं।
एकलव्य गुरु द्रोण के आश्रम से काफी दूर जंगलों में रहता था। उसने वहाँ गुरु की मूर्ति स्थापित कर अभ्यास जारी रखा। गुरु द्रोण सदैव उस मूर्ति में प्राण स्वरूप में विराजमान रहते थे और एकलव्य को प्रेरणा दिया करते थे। यह रहस्य केवल एकलव्य और गुरु द्रोण ही जानते थे। सशरीर रूप में कभी सामने न आकर भी एकलव्य को मात्र धनुर्विद्या में ही नहीं, अपितु अपना सर्वस्व ज्ञान देकर पूर्ण कर दिया।
प्रस्तुत “गुरु आत्म-स्थापन साधना” पूज्य द्रोणाचार्य द्वारा एकलव्य को दी गई साधना का परिवर्द्धित रूप है, जिससे साधक गुरु-कृपा प्राप्ति के लिए तीव्रता से अग्रसर हो सके और उन्हें गुरुदेव के सानिध्य का अहसास होना प्रारम्भ हो जाए। एकलव्य ने भी साधना के द्वारा ही गुरु द्रोण की सूक्ष्म उपस्थिति को साकार किया था। आवश्यकता है तो मात्र इस साधना को पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास से सम्पन्न करने की।
अभी तक यह
साधना गोपनीय ही रही है, परन्तु अब वर्तमान समय को
देखते हुए,
शिष्यों की तड़प और बेचैनी का अनुभव करते हुए, उनकी वेदना को समझते हुए ही इस साधना को उजागर किया जा रहा है।
साधना विधान :------------
इस साधना को गुरु पूर्णिमा अथवा शुक्लपक्ष के किसी भी गुरुवार अथवा किसी भी मास की २१ तारीख अथवा किसी भी मास के “गुरु श्रद्धाञ्जलि समर्पण दिवस” (शुक्लपक्ष की नवमी) से प्रारम्भ किया जा सकता है। स्नान आदि से निवृत्त होकर उत्तराभिमुख होकर पूजा स्थल में एक श्वेत वस्त्र बिछाकर सद्गुरुदेवजी का एक चैतन्य चित्र स्थापित करें। चित्र ऐसा हो, जिसे आप स्नान करा सकें, विधिवत पूजन कर सकें, तिलक लगा सकें। ऐसा भव्य चित्र हर समय आपके पूजा स्थान में स्थापित रहे। इस चित्र के साथ ही सिद्धाश्रम चेतनायुक्त “गुरु आत्म यन्त्र” भी स्थापित करें।
उसके बाद सद्गुरुदेवजी के ललाट, कान, कण्ठ, हृदय स्थान, नाभि, दोनों भुजाओं पर चन्दन से तिलक करें। यह तिलक बिन्दी स्वरूप हो, तत्पश्चात गुरु चित्र पर सुगन्धित माल्य अर्पण करें। तदनन्तर निम्न मन्त्र का १०५ बार उच्चारण करते हुए गुरु चित्र और यन्त्र पर अक्षत चढ़ाते हुए गुरुदेव का आवाहन करें -------
आवाहयामि
आत्म स्वरूपम्, आवाहयामि प्राण
स्वरूपम्।
आवाहयामि मम देह चिन्त्यं, गुरुत्वं शरण्यं गुरुत्वं शरण्यम्॥
अब आप
अपने सामने एक कटोरी में चन्दन लेकर उसे अपने शरीर के अंगों (ललाट, कान,
कण्ठ, हृदय स्थान, नाभि,
दोनों भुजाओं) पर लगाएं और निम्न मन्त्र का उच्चारण करें।
इन मन्त्रों के उच्चारण के साथ ही गुरुदेव को अपने हृदय स्थान पर विराजमान होने का
भाव रखें --------
ॐ कूर्माय नमः। ॐ आधार शक्तयै नमः। ॐ पृथिव्यै नमः। ॐ धर्माय नमः। ॐ ज्ञानाय नमः। ॐ सवित्रालाय नमः। ॐ ऐश्वर्याय नमः। ॐ विकारमयकेशरेभ्यो नमः। ॐ पञ्चाशर्णाबीजाद्याकर्णिकायै नमः। ॐ वैराग्याय नमः। अनैश्वर्याय नमः। ॐ अनन्ताय नमः। ॐ सर्वतत्वात्मकाय नमः। ॐ आनन्दकन्द कन्दाय नमः। ॐ प्रकृतिमयपत्रेभ्यो नमः।
चूँकि आप दीक्षित शिष्य हैं और नित्य गुरुमन्त्र का जाप करते हैं। अतः मन्त्र जाप से पूर्व जिस माला से गुरुमन्त्र जाप करते हैं, उस माला से गुरुमन्त्र की ४ माला जाप करें। इसके बाद “गुरु सिद्धि माला” से २१ माला “गुरु आत्मस्थापन मन्त्र” का जाप करें -------
गुरु आत्मस्थापन मन्त्र :------------
॥ ॐ ह्रीं क्लीं गुरुत्व आत्म ऐक्यं ह्रीं फट् ॥
OM HREEM KLEEM GURUTVA AATMA AIKYAM HREEM PHAT.
यह २१ दिन की साधना है और इसे प्रातःकाल अथवा रात्रि में ही सम्पन्न करना चाहिए। मन्त्र जाप के बाद साधक को दस मिनट शवासन में लेट जाना चाहिए। ऐसा करने से मनोरम प्राकृतिक दृश्य दिखाई दे सकते हैं। इस साधना से अनेक प्रकार के अनुभव होते हैं।
२१ दिन के बाद माला को जल में प्रवाहित कर दें और यन्त्र को पूजा स्थान में स्थापित कर दें। बाद में भी इस मन्त्र का नित्य १५-२० मिनट तक जाप करने के पश्चात शवासन करें। धीरे-धीरे साधक को गुरुदेव की उपस्थिति का अनुभव होने लगेगा, आपके मन में उमड़ रहे प्रश्नों का उत्तर भी मिलने लगेगा, जीवन में साहस और निडरता आ जाएगी।
आपकी यह साधना सफल हो! मैं पूज्यपाद सद्गुरुदेवजी से आप सबके लिए ऐसी कामना करता हूँ।
इसी कामना के साथ
ॐ नमो आदेश निखिलजी को आदेश आदेश आदेश।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें